UP में निवेश और रोजगार बढ़ा, कानून व्यवस्था से उद्योगों को मिला भरोसा: दया शंकर सिंह
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 01:05 AM (IST)

Deoria News: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री एवं देवरिया जिले के प्रभारी मंत्री दया शंकर सिंह ने यहाँ बुधवार को कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ने के साथ-साथ बेहतर कानून व्यवस्था से उद्योग तथा उद्यमियों को भरोसा मिला है।
उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देवरिया के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, जिससे अमन-चैन कायम हुआ है। अब अन्य राज्यों के निवेशक उद्योग स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। कई बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं। जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी पुरस्कार योजना के तहत युवाओं को बिना ब्याज और गारंटी के ऋण दिया जा रहा है। जनपद में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। इनमें बाईपास निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, आरटीओ कार्यालय, पार्किंग सुविधा, नए बाजार और बस स्टैंड शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित भाजपा पदाधिकारी जितेंद्र राव, अजय शाही, प्रमोद शाही, राजेश मिश्रा, रवि राव, संजय सिंह, जितेंद्र प्रताप राव, अंतर्यामी सिंह, रमेश वर्मा, गोविंद चौरसिया, रविंद्र कौशल, अजय शाही, अश्वनी दीक्षित, शिखर शाही, अंबिकेश पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, रविंद्र राव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।