इन्वेस्टर्स समिट हजारों करोड़ का घोटाला: संजय सिंह बोले- निवेश के नाम पर जनता को लूट रही योगी सरकार

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 10:13 PM (IST)

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि योगी सरकार (Yogi Sarkar) इंवेस्टर्स समिट (Investors summit) के नाम पर यूपी की भोली-भाली जनता की गाढी कमाई को लूट रही है।      
PunjabKesari
सरकारी खजाने का पैसा पानी की तरह बहा रही सरकार...
सिंह ने शुक्रवार को सवालिया लहजे में कहा कि सरकार को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले हुयी इंवेस्टर्स समिट का ब्योरा जनता के सामने रखना चाहिये कि पिछले संस्करणों में कितने एमओयू साइन हुए, कितने का निवेश आया और उस निवेश से कितना रोजगार सृजन हुआ। उन्होंने कहा कि आयोजन के पहले लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। अधिकारियों और मंत्रियों की विदेश यात्रा में बड़ी-बड़ी कंपनियों को भारत में बुलाने के नाम पर, एमओयू साइन करने के नाम पर पैसा खर्च होता है। यह भी एक प्रकार का घोटाला है कि सरकारी खजाने का पैसा पानी की तरह बहा रहे और इन्वेस्टमेंट के नाम पर मामला जीरो है।
PunjabKesari
संजय सिंह ने कहा कि यह इन्वेस्टर्स समिट हजारों करोड़ का घोटाला है जो कि कि जनता का पैसा लूटने का काम इस समिट के माध्यम से योगी सरकार कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static