कोरोना प्रोटोकॉल के चलते PM मोदी को रामायण भेंट नहीं कर पाए इकबाल अंसारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 05:28 PM (IST)

अयोध्याः बाबरी मस्जिद मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हुए थे लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रोटोकाल के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रामनामी वस्त्र और रामायण उन्हें भेंट नहीं कर पाया।

अंसारी ने बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिये भूमिपूजन के बाद बताया कि  श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे भूमि पूजन के लिये आमंत्रित किया था और मैं प्रधानमंत्री के द्वारा हो रहे भूमि पूजन में उपस्थित भी था। ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि आप कोरोना संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रामचरित मानस और अंगवस्त्र नहीं दे पायेंगे। उन्होंने कहा कि बाद में इस अंगवस्त्र और रामचरित मानस को दिया जायेगा।

अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि अयोध्या का विकास होगा। दूरदराज से यहां लोग आयेंगे और भगवान श्रीराम का दर्शन करेंगे। अंसारी ने कहा कि भूमि पूजन से सौहार्द का एक वातावरण बना है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

Recommended News

static