इकबाल अंसारी बोले- मिली जमीन पर बाबर के नाम से कुछ नहीं बने
punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 01:38 PM (IST)

अयोध्याः रामजन्मभूमि की जमीन पर मालिकाना हक के विवाद में मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मिली 5 एकड़ जमीन पर बाबर के नाम से कोई निर्माण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबर का इस देश से कोई भी संबंध नहीं है लिहाजा उसके नाम से कोई भी निर्माण नहीं कराया जाना चाहिए।
अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए मिली पांच एकड़ भूमि पर बनने वाले अस्पताल या स्कूल का नाम भारतीय मुस्लिम महापुरुषों के नाम से हो तो ज्यादा अच्छा है। यहां होने वाले निर्माण का नामकरण एपीजे अब्दुल कलाम आजाद, असफाक उल्ला खां, वीर अब्दुल हमीद के नाम से होना चाहिये जिन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी। हिंदुस्तान का गौरव इन लोगों से ही है। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार ने अयोध्या में सोहावल के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी है जिसका कब्जा पिछले सोमवार को दे दिया गया।
कृषि विभाग की इस जमीन पर मेड़ बनाने का काम भी मंगलवार से शुरू हो गया है। वक्फ बोर्ड को जमीन के कागजात पिछले दो अगस्त को ही सौंप दिये गए थे। बोर्ड की यहां मस्जिद, अस्पताल और अन्य निर्माण करने की योजना है। राम जन्मभूमि की जमीन के मालिकाना हक का मुकदमा इकबाल अंसारी के पिता हामिद अंसारी लड़ रहे थे। उनके निधन के बाद इकबाल अंसारी मुकदमें में पैरवी करते थे। पिछले पोच अगस्त को मंदिर के हुये भूमि पूजन में इकबाल अंसारी को भी न्योता दिया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh Vrat: रवि प्रदोष पर अवश्य करें ये काम, खुशियों से भर जाएगी तिजोरी

Gita Jayanti ke Upay: श्रीकृष्ण का आशीर्वाद चाहते हैं तो गीता जयंती पर यह करना न भूलें

कलयुगी पत्नी की खौफनाक साजिश: अपने ही बॉयफ्रेंड से कराई पति की हत्या, पत्नी समेत 3 गिरफ्तार

Margashirsha Amavasya: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय