मेरठ के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का कुख्यात आरोपी इरफान महाराष्ट्र से गिरफ्तार, 12 साल से फरार था 50 हजार का इनामी

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 11:57 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पुलिस अभिरक्षा से 12 वर्षों से फरार और मेरठ के एक आपराधिक मामले में 50 हजार का इनामी आरोपी इरफान को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि इरफान पुत्र अययूब निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर, जनपद मेरठ का निवासी है। मेरठ के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का यह कुख्यात आरोपी 2013 में मेडिकल कॉलेज से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था और तब से फरारी की जिंदगी जी रहा था। उसे शुक्रवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ के बाजेगांव के हमदिया मस्जिद से गिरफ्तार किया गया है।

2006 का दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड
मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के हर्रा गांव का रहने वाला इरफान पड़ोस में मिठाई का काम करने वाले जुल्फकार की दुकान पर आने-जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करता था। जुल्फकार ने इसका विरोध किया तो इरफान ने चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यहीं नहीं रुका, बल्कि मौके पर मौजूद जुल्फकार की 13-14 वर्षीय बेटी साजू का भी गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरा गांव दहल उठा था और थाना सरूरपुर में धारा 452, 302, 307 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

बार-बार ठिकाने बदल रहा था इरफान
दोनों हत्याओं के बाद पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन साल 2013 में मेरठ जेल में गैंगवार के दौरान घायल होने पर उसे मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, जहां से वह फरार हो गया। फरारी के बाद इरफान लगातार ठिकाने बदलता रहा। कभी कर्नाटक, कभी मुंबई, तो कभी बिहार। समस्तीपुर में उसने नकली नाम से आधार कार्ड बनवाया, शादी की और देशी दवा बेचने का धंधा शुरू किया। लगभग 9 साल वहीं छिपकर रहने के बाद वह नांदेड (महाराष्ट्र) जाकर बस गया और दवाखाना चलाने लगा।

यूपी एसटीएफ को लंबे समय से इरफान की तलाश थी। लगातार खुफिया अभिसूचना जुटाई जा रही थी। टीम को पता चला कि वह महाराष्ट्र के नांदेड जिले के बाजेगांव में रह रहा है। इसी सूचना पर एसटीएफ उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी की और मोहम्मदिया मस्जिद के पास एक दुकान से इरफान को दबोच लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static