क्या वन ट्रिलियन डॉलर में अमेरिका से आया ‘21 मिलियन डॉलर’ भी जुड़ा है: अखिलेश यादव

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 01:16 PM (IST)

UP News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वर्ष 2029 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को एक हजार अरब डॉलर किए जाने के सरकार के दावे पर एक बार फिर तंज कसा है। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए बोला कि जनता पूछ रही है कि कहीं डबल इंजन में एक इंजन ‘विदेशी’ तो नहीं? उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर ये तंज कसा है। इसमें उन्होंने अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर के बारे में भी सवाल किए है।

डोनाल्ड ट्रंप का बयान
दरअसल, अमेरिकी संस्था यूएसएड की फंडिंग को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से भारत में शुरू हुआ बवाल थमा भी नहीं है कि ट्रम्प ने एक और बयान दे दिया। पहले उन्होंने कहा था कि अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर का मकसद किसी और को चुनाव जिताना था। उनके इस बयान पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया थी कि यह बयान बेहद परेशान करने वाला है। लेकिन अब (शुक्रवार 21 फरवरी को) ट्रंप ने इस मामले पर ताजा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 21 मिलियन डॉलर ‘भारत में मतदान बढ़ाने के लिए दिए गए थे जो मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी को मिले थे।‘ इस के बाद सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा है।

 


अखिलेश यादव का तंज
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ''जनता पूछ रही है कि भाजपा ट्रिलियन-ट्रिलियन डॉलर का जो राग अलाप रही है, उसमें अमेरिका से आया ‘21 मिलियन डॉलर’ भी जुड़ा है क्या? जनता ये भी पूछ रही है कि कहीं डबल इंजन में एक इंजन ‘विदेशी’ तो नहीं है? इसमें उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का वीडियो भी शेयर किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static