आजम खान के घर IT की रेड खत्म; 60 घंटे तक चली कार्रवाई, सामने आए कई चौंकाने वाले तथ्य

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 08:56 AM (IST)

Azam Khan IT Raid (रवि शंकर): समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। लगभग 60 घंटे यह कार्रवाई चली, इसके बाद टीम वापस लौट गई है। इस दौरान अधिकारियों ने आजम खान के साथ उनके स्वजन से भी पूछताछ की। मुंबई से आई इंजीनियरों की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन किया। साथ ही अधिकारियों ने आजम खान की संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई।

PunjabKesari

बता दें कि आयकर विभाग की रेड 13 सितंबर को सुबह 7:00 बजे शुरू हुई थी और 15 सितंबर की शाम को 7:00 बजे आयकर विभाग की रेड समाप्त हुई हैं। रेड समाप्त होने के बाद आयकर विभाग के अधिकारी और अर्ध सैनिक बल आजम खान के घर से बाहर निकले और मीडिया से बचते नज़र आए। सभी आयकर विभाग के अधिकारियों को बड़े ही प्यार के साथ मुस्कुराते हुए आज़म खान ने अलविदा कहा।  मीडिया के किसी भी सवाल का अधिकारियों ने कुछ भी जवाब नहीं दिया और आजम खान के घर से निकलकर गाड़ियों में सवार होकर रवाना हो गए।

PunjabKesari

टीम के जाने के बाद आजम खान ने इस बात को स्वीकार किया है कि आयकर विभाग की उनके घर पर छापेमारी हुई है। मामले पर आजम खान आयकर विभाग की टीम के साथ बाहर निकले और मीडिया से रूबरू हुए आजम खान ने कहा आपकी जानकारी में है। आयकर विभाग की रेड थी और 3 दिन में हमारे यहां आवास पर रहे जो भी सवालात थे जो भी तलाशी थी, वह उन्होंने की उसके बाद आजम खान किसी बात को लेकर नाराज हो गए और बिना कुछ बोले अपने घर के अंदर दाखिल हो गए।

PunjabKesari

परिजनों से पूछे सवाल 
मिली जानकारी के मुताबिक 60 घंटे की कार्रवाई में आयकर अधिकारियों ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा, उनके बेटों अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम से कई सवाल पूछे। कार्रवाई में क्या कुछ मिला अभी यह जानकारी नहीं है। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई को बहुत ही गोपनीय रखा था। इस पूरी कार्रवाई को ऑपरेशन 'डी' नाम दिया गया था। रामपुर में पांच जगह पर आयकर विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से छापेमारी की करवाई कर रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static