Jama Masjid Case: संभल हिंसा के 50 और उपद्रवियों की हुई पहचान, अब तक 300 पर कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 08:50 AM (IST)

Sambhal News: संभल में हुई हिंसा और उपद्रव को लेकर पुलिस ने 50 और आरोपियों की पहचान की है। अब तक 300 उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 250 के पोस्टर पहले ही जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही अन्य उपद्रवियों के पोस्टर भी चौराहों और तिराहों पर चस्पा किए जाएंगे। इन आरोपियों के भीड़ को भड़काने का वीडियो भी वायरल हुआ है।

जामा मस्जिद में हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस वीडियो और फोटो के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान कर रही है। सभी चिह्नित उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, 24 नवंबर को जामा मस्जिद में हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग पुलिस को चुनौती देते हुए भीड़ को उकसा रहे हैं। इस वीडियो में कई उपद्रवियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं।

शहर में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस और पीएसी तैनात
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस हिंसा में अब तक 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल फोन, तमंचे और पुलिस से लूटी गई सामग्री भी बरामद की है। उधर हिंसा के बाद एक सप्ताह तक बंद रहे बाजारों में अब रौनक लौट आई है। बाजार खुलते ही खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदारों के चेहरे पर खुशी है क्योंकि पुलिस प्रशासन की मेहनत से बाजार फिर से खुल सके हैं। कारोबारी आश्वस्त हैं कि अब व्यापार जल्द ही पूरी तरह से पटरी पर आ जाएगा। हालांकि शहर में तनाव शांत हो गया है, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। पुलिस प्रशासन ने शहर में 10 कंपनी पीएसी और आरएएफ की तैनाती की है। इसके साथ ही मुरादाबाद मंडल के अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजा गया है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static