कवाल गांव में नहीं रहेंगे दिल्ली के जमाती, जल्द ही जिले से जाएंगे बाहर: विक्रम सैनी

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 02:40 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा के विधायक विक्रम सैनी ने कवाल गांव वालों की मांग पर डीएम से वार्ता की। इस दौरान विधायक ने कहा कि गांव कवाल में प्रशासन के द्वारा मस्जिद में क्वारंटाइन किए गए दिल्ली के जमाती गांव में अब नहीं रहेंगे। जिसके बाद उन्होंने बताया कि डीएम ने इन जमातियों को कवाल से बाहर भिजवाने की बात कही है।

बता दें कि गांव कवाल के दो वर्गों के लोग विधायक विक्रम सैनी से गुरुवार शाम उनके आवास पर मिले। लोगों ने विधायक से शिकायत की कि मीरापुर बीआईटी में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किए गए दिल्ली के जमातियों को फिर से गांव कवाल की उसी मस्जिद में क्वारंटाइन किया गया है। जिससे ग्रामीणों में खतरा बढ़ सकता है। इस पर विधायक ने डीएम सेल्वा कुमारी जे को ग्रामीणों की आपत्ति के बारे में बताया।

वहीं डीएम ने कहा है कि गांव कवाल में इन जमातियों को अब नहीं रखा जाएगा। शीघ्र ही इन जमातियों को गांव से बाहर भेजा जाएगा। ग्रामीणों को आशंका है कि दिल्ली के जमाती मस्जिद में रहेंगे तो कोरोना फैलने का खतरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static