जामिया फायरिंगः युवक के पास नहीं थे पैसे, फिर कैसे पहुंचा दिल्ली? इन सवालों के जवाब की तलाश जारी

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 02:48 PM (IST)

नोएडाः दिल्ली के जामिया नगर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को मार्च निकालने वालों के बीच कट्टा लहराकर फायरिंग करने वाले युवक के विषय में कई संदेहास्पद प्रश्न सामने आ रहे हैं। जिनके जवाब अहम हैं। इन सवालों के जवाब की तलाश जारी है।

1 गोपाल के घर की आर्थिक स्थति अच्छी नहीं है फिर वह दिल्ली कैसे पहुंच गया? मेट्रो में चेकिंग ज्यादा होने से कट्टा लेकर जाना संभव नहीं है वहीं जेवर से नोएडा में सिटी सेंटर तक पहुंचने में बस से 70 से 90 रूपए के बीच लगता है। यहां से दिल्ली के जामिया नगर तक जाने में 30 रूपए लगते हैं। परिवारजनों के अनुसार गोपाल के पास 100 रूपए भी नहीं थे। सवाल यह उठता है कि फिर वह दिल्ली तक कैसे पहुंचा।

2 गोपाल के अभी 12वीं का छात्र है उसके पास कट्टा कहां से आया?

3 घटना को अंजाम देने से पहले गोपाल फेसबुक पर लाइव था। सैकड़ों लोगों ने कट्टा लेकर कुछ बड़ा कहते हुए सुना फिर किसी ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी?

सारे सवालों के बीच सबसे बड़ा संदेह यह उठता है कि क्या किसी ने युवक को मोहरा बनाया है?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static