जौनपुर: एक अधिवक्ता निकला कोरोना पॉजिटिव, कोर्ट को एक दिन के लिए किया गया बंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 07:32 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक अधिवक्ता के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद दीवानी न्यायालय परिसर को एक दिन 11 सितम्बर के लिये बंद कर दिया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरूवार को यहां बताया कि दीवानी न्यायालय के एक अधिवक्ता जय प्रकाश श्रीवास्तव के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण जिला न्यायाधीश एमपी सिंह ने दीवानी न्यायालय को 11 सितम्बर को एक दिन के लिये बन्द रखने का आदेश दिया है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान उच्च न्यायालय के पत्र संख्या 1298 के प्राविधानों के परिप्रेक्ष्य में विशेष न्यायालय रिमांड वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से पीठासीन अधिकारी द्वारा न्यायिक कार्य इस अवधि में सम्पादित किया जायेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static