अगस्त में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें जरूरी काम! लॉन्ग वीकेंड और छुट्टियों की यहां देखें लिस्ट
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 12:32 PM (IST)

लखनऊ: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है। शुक्रवार के दिन से इस नए महीने की शुरुआत हो चुकी है। यह महीना त्योहारों से भरा हुआ है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे प्रमुख पर्व शामिल हैं। इन्हीं अहम त्योहारों के चलते अगस्त महीने में देशभर के बैंकों में कुल 9 दिन की छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में जरूरी है कि लोग बैंक से जुड़े अपने सभी जरूरी काम समय से पूरे कर लें, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।
इन कारणों से रहेगा बैंक बंद
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इस पूरे महीने में बैंक सिर्फ 22 दिन ही खुले रहेंगे। यूं तो इस महीने सिर्फ 15 अगस्त और जन्माष्टमी की छुट्टी है लेकिन सेकंड शनिवार और रविवार को जोड़ने के बाद यह 9 दिनों की छुट्टी हो जाती है। कुल मिला कर यूपी में 9 दिन बैंक की छुट्टी रहेगी।
अगस्त 2025 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट
★ 3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त को रविवार
★ 9 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी
★ 23 अगस्त को चौथा शनिवार।