बिहार-झारखंड के बाद अब UP के इस गांव में हिंदुओं के दो दर्जन परिवार हो गए ईसाई!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 11:59 AM (IST)

जौनपुरः बिहार और झारखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां जौनपुर में लोगों ने लंबी बीमारियों से निजात पाने के लिए हिंदू से ईसाई धर्म के अनुसार जीवन जीना शुरू कर दिया है।

मामला शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर चंदवक थाना के हरिहरपुर ग्राम सभा के बढ़यापार गांव का है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि यहां की दलित बस्ती में ईसाई मिशनरियों ने गुपचुप तरीके से गांव के दो दर्जन परिवार के लोगों को हिंदू से ईसाई बना दिया है। साप्ताहिक सामूहिक प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का ये खेल चल रहा है। 

एक ग्रामीण ने बताया कि लोगों ने मंदिरों में जाना छोड़ दिया है। धर्मांतरण के बाद से लोग ईशु भगवान को मानने लगे हैं। इसलिए वे लोग ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा सप्ताह में 2 दिन रविवार, मंगलवार के दिन एक-दूसरे के घर पर जाकर करते हैं। वहीं जब इस बारे में लोगों से बात की गई तो उन्होंने धर्मांतरण किए जाने की बात से इंकार कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static