फांसी के फंदे पर लटकेगा मासूम से रेप व हत्या का आरोपी, कोर्ट ने 7 महीने के अंदर सुनाया फैसला
punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 03:03 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के अपर सत्र न्यायाधीश पास्को एक्ट (प्रथम) रवि यादव ने दुष्कर्म व हत्या के जुर्म में आज मृत्युदंड और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में 6 अगस्त 2020 को आरोपित बालगोविंद अपने ससुराल मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कुम्भ गांव में रह रहा था। वह 11 साल की बच्ची को बिस्कुट व टॉफी देने के बहाने अगवाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बच्ची का मुंह व गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए उसके चेहरे पर एसिड डालकर जला दिया। बच्ची का शव 8 अगस्त को मक्के के खेत से बरामद हुआ।
घटना की एफआईआर बच्ची के पिता ने मड़ियाहूं कोतवाली में दर्ज कराई। बेटी से दरिंदगी का सदमा पिता नहीं सह सके। एक माह बाद उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया। अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो (प्रथम) रवि यादव ने 6 महीने में फैसला सुनाते हुए आरोपी बालगोविंद को अपहरण, दुष्कर्म व हत्या के मामले में मृत्युदंड की सजा एवं 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।