उमेश पाल हत्याकांड के बाद जौनपुर पुलिस ने लिया बड़ा फैसला, बड़े आपराधिक मामलों के गवाहों को देंगे सुरक्षा

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 05:00 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के प्रमुख गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) एडवोकेट समेत 2 लोगों की हत्या के बाद जौनपुर पुलिस (Jaunpur Police) ने महत्वपूर्ण गवाहों को अदालत परिसर और परिसर के बाहर सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़े....
- PM मोदी ने उत्तर प्रदेश की सराहना की, कहा- कभी लचर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाने वाला UP अब तेजी से तरक्की कर रहा
स्पीकर सतीश महाना के आवास पर विधायकों के लिए लंच, CM योगी और अखिलेश हुए शामिल


'पुलिस गवाहों को सुरक्षा प्रदान करके अदालती मामलों को मजबूत करेगी'
पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने रविवार को कहा कि गम्भीर प्रकृति के संगीन और महत्वपूर्ण आपराधिक मामलों से जुड़े हुए गवाहों की अदालतों में गवाही के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस सिलसिले में सभी थाना प्रभारियों से महत्वपूर्ण आपराधिक मामलों के गवाहों का डाटा संकलित किया जा रहा है। पुलिस गवाहों को सुरक्षा प्रदान करके अदालती मामलों को मजबूत करेगी।

ये भी पढ़े...
- उमेश पाल के घर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री व MLA सिद्धार्थ नाथ सिंह, बोले- सांप के फन को योगी सरकार कुचलना जानती है     
बेटी को जन्म देना पड़ी भारी, पति ने पहले की देहज की मांग फिर दिया तीन तलाक


'गवाह निडर होकर स्वतंत्र रूप से गवाही करेंगे और आरोपियों को सजा दिलाई जा सकेगी'
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्या, लूट ,बलात्कार और डकैती जैसे बड़े आपराधिक मामलों में गवाहों को अदालत परिसर और अदालत परिसर के बाहर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है, ताकि गंभीर प्रकृति के आपराधिक मामलों में आरोपितों द्वारा गवाहों को डराया और धमकाया न जा सके। उन्होंने कहा कि इससे गवाह निडर होकर स्वतंत्र रूप से गवाही करेंगे और आरोपियों को सजा दिलाई जा सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static