जौनपुर: शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, महिला समेत दो मासूम बच्चों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 05:59 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई।

मडियाहूं इलाके के पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सुइथा गांव निवासी मनोज गौतम की पत्नी सविता (30) सविता दो बच्चों तीन वर्षीय पुत्र दीवान और आठ माह के दिग्विजय के साथ अपने कमरे में कूलर चला कर सो गई। कुछ देर बाद अचानक हाई-वोल्टेज के कारण कूलर में शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई।   

उन्होंने बताया कि धूंआ निकलते देख सविता की सास कमरे की तरफ गई और दरवाजा खोला तो कमरे में आग एवं धुआं के सिवा कुछ नहीं दिखाई नहीं पड़ रहा था। बूढ़ी सास ने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला। जिसमें सविता, उसका बेटा दीवान की मृत्यु हो चुकी थी जबकि आठ माह का दूधमुहा बच्चा दिग्विजय की सांस चल रही थी, बच्चे की भी मड़ियाहूं सीएचसी ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static