बीजेपी सांसद रवि किशन पर नाराज हुईं जया बच्चन, कहा-जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 02:52 PM (IST)

नयी दिल्ली: समाजवार्टी पार्टी की सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन के दिये गए बयान पर हमला बोला है। जया बच्चन ने आज राज्यसभा में बीजेपी सांसद के बयान को लेकर कहा, ‘कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं। मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।’ 

क्या कहा था रवि किशन ने? 
बता दें कि बीते कई दिनों से बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा जोर शोर से सुनाई दे रहा है। सोमवार को इस मुद्दे को भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने सदन में उठाया।  मानसून सत्र में कार्यवाही के दौरान रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है। युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है। सांसद रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रहा है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके। 

कुछ लोगों की वजह से आज मनोरंजन उद्योग आलोचना का शिकार: जया 
जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि देश में किसी भी संकट के दौरान सहायता में कभी पीछे नहीं रहने वाला यह उद्योग सराहना का हकदार है। उन्होंने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुख की बात यह है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं। जया ने कहा कि केवल कुछ लोगों की वजह से आज मनोरंजन उद्योग आलोचना का शिकार हो रहा है जो हर दिन करीब पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष और करीब 50 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देता है। जया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ ऐसे हालात हुए कि मनोरंजन जगत सोशल मीडिया पर बुरी तरह आलोचना का शिकार होने लगा और उसे 'गटर' कहा जाने लगा। ''यह सही नहीं है। ऐसी भाषा पर रोक लगाई जानी चाहिए।''

राष्ट्रीय आपदा में इस उद्योग ने हरसंभव मदद की है: जया
उन्होंने कहा, ''देश पर आने वाले किसी भी संकट के दौरान उसकी सहायता करने में यह उद्योग कभी पीछे नहीं रहा। राष्ट्रीय आपदा के दौरान इस उद्योग ने हरसंभव मदद की है। यहां अत्यधिक कर देने वाले लोग रहते हैं। इस उद्योग ने अपना एक नाम और पहचान अपने बूते हासिल किया है। '' जया ने कहा कि कल दूसरे सदन में एक सदस्य ने फिल्म उद्योग के खिलाफ बोला, जो पीड़ादायी था। उन्होंने कहा ''इस उद्योग के खिलाफ आज जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है। उस पर रोक लगनी चाहिए।'' विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static