"योगी तो हमेशा गुस्से में रहते हैं, मुस्कुराओं यार", जयंत चौधरी ने कहा- झूठ बोल-बोल कर यहां तक पहुंच गए लेकिन...

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 12:46 PM (IST)

रामपुर ( रवि शंकर ) : यूपी में 5 दिसंबर को 3 सीटो पर उपचुनाव होने वाला है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर खूब जूबानी हमला की और आरोप- प्रत्यारोप भी लगाए। लेकिन चुनाव को देखते हुए शनिवार शाम 5 से बाद प्रचार-प्रसार थम गया है और तीनों जगह आचार संहिता लागू कर दिया गया है। 

इसी बीच एक जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि योगी तो हमेशा गुस्से में रहते हैं। छोटा मोगेंबो कहते हैं उनको कुछ लोग। मैं उनको भी कहूंगा कुछ मुस्कुराओ यार मैं जानता हूं आप टेंशन में हो प्रदेश संभल नहीं रहा है। बहुत झूठ बोल बोल कर यहां तक पहुंच गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने स्पीच देते हुए कहा लखीमपुर के जो मुख्य गवाह है उनके लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा दें। अभी मेरी 5 दिन पहले मेरी बात हुई तो पता चला गवाहों की सुरक्षा हटा दी गई जयंत चौधरी ने कहा लानत है ऐसी सरकार को ऐसी व्यवस्था को जो सुप्रीम कोर्ट को मानने को तैयार नहीं है। 

जंयत चौधरी ने कहा 5 तारीख के बाद जो किसानों के साथ अन्याय  हुआ है उसको लेकर हम ईट से ईट बजा देंगे। हाथरस कांड पर जयंत चौधरी ने कहा उस परिवार को जो वहां के जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी अभी तक पूरी नहीं हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static