60 हजार की रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार: नक्शा पास कराने के लिए मांगे थे रुपए, एंटी करप्शन टीम की प्लानिंग से था बेखर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 03:32 PM (IST)

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एंटी करप्शन टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर तहसील में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने विनयमय क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर (जेई) भानु प्रताप सिंह को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
PunjabKesari
नक्शा पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत
बता दें कि पूरा मामला अमरोहा निवासी इमरान पाशा से जुड़ा है, जो अपने प्लॉट का नक्शा पास करवाने के लिए संबंधित विभाग में संपर्क कर रहे थे। आरोप है कि जेई भानु प्रताप सिंह ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बदले उनसे 60 हजार रुपये की घूस मांगी। पीड़ित ने यह बात एंटी करप्शन टीम को बताई, जिसके बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर जेई को रंगे हाथों पकड़ने का फैसला किया ।
PunjabKesari
जैसे ही जेई ने पैसे लिए, टीम ने धर दबोचा
एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर जेई के पास भेजा। तय योजना के मुताबिक, जैसे ही जेई भानु प्रताप सिंह ने रुपये लिए, टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने पूरी कार्रवाई कैमरे में भी कैद कर ली। गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी जेई को नगर कोतवाली ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एंटी करप्शन टीम ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static