महिला PCS अधिकारी ने जैसे ही लिए 70 हजार, विजिलेंस टीम ने कर दी छापेमारी ; गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई, घर से लाखों हुए बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 06:04 PM (IST)

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पीसीएस किरण चौधरी को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। किरण चौधरी जिला पंचायत राज अधिकारी हैं।  लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने कार्रवाई के दौरान कार्यालय को हर तरफ से घेर लिया था। टीम ने कार्यालय में रखे दस्तावेजों की जांच की, जिसके बाद यहां से कुछ फाइलों को जब्त कर लिया गया। 

महिला पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आवास पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी। यहां 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता से महिला अधिकारी ने जैसे ही ये रकम ली, तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दूसरी टीम ने राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंच कर कार्रवाई की। इस दौरान शिकायतकर्ता भी टीम के साथ मौजूद थे। 

सूत्रों के मुताबिक, किरण चौधरी के खिलाफ एक ग्राम प्रधान ने विजिलेंस में शिकायत की थी। जिसके बाद लखनऊ से दो टीमों ने एक साथ छापेमारी कर पीसीएस अधिकारी को गिरफतार किया। अब विजिलेंस टीम महिला अधिकारी को अपने साथ लखनऊ ले गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static