जेवर हवाई अड्डे का नाम होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लोगो में अंकित होगा ये पक्षी
punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 11:50 AM (IST)

नयी दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे ‘ग्रीनफील्ड' हवाई अड्डे का नाम नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) रखा गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है। हवाई अड्डे के लोगो में उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्षी सारस की तस्वीर को शामिल किया गया है।
ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी द्वारा जारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हवाई अड्डा के नाम और लोगो को अंतिम रूप दिया गया। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को पिछले नवंबर में हवाई अड्डे के निर्माण का ठेका मिला था। जेवर हवाई अड्डा दिल्ली से करीब 70 किलोमीटर दूर होगा। पिछले सप्ताह, स्विस कंपनी ने हवाई अड्डे का डिजाइन तैयार करने के लिए नॉर्वे, इंग्लैंड और भारत की चार कंपनियों के एक समूह को चुना था। जेवर हवाई अड्डे के पहले चरण के 2024 तक तैयार होने की उम्मीद है।