नागिन के काटने से बुजुर्ग की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सपेरे की मदद से पकड़ा; फिर लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा!

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:47 AM (IST)

Jhansi News: जिले में खेत पर काम करने गए 70 वर्षीय भीकम पाल को नागिन ने काट दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सपेरे की मदद से उस नागिन को पकड़ा, उसे एक छोटे घड़े में बंद किया और लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना का क्रम
भीकम पाल खेत में काम कर रहे थे, तभी एक सांप ने उन्हें डस लिया। सूचना मिलने पर उन्हें मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया। लोगों ने एक सपेरे की मदद ली, जिसने नागिन (लगभग ढाई फीट लंबी) को पकड़ा। नागिन को एक छोटे घड़े में बंद किया गया और फिर उसे पीटा गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।

परिजनों की बात
मृतक के दामाद मानवेन्द्र और बेटे मलखान सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें सांप काटने की सूचना मिली, वे तुरंत अस्पताल ले गए। नागिन को पकड़ने और मारने की कार्रवाई सुबह की गई। फिलहाल परिजन न्याय की उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस निष्पक्ष रूप से मामले की जांच करे।

पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल पर स्थिति का संज्ञान लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेजा गया। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है कि नागिन किस तरह पकड़ी गई और मारने वालों की पहचान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static