KBC की फर्जी कॉल ने बना दिया कंगाल! कार जीतने के लालच में फंसा युवक, ठगों ने 8 लाख उड़ाए—पुलिस के सामने बड़ा सवाल
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 11:53 AM (IST)
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के नाम पर ठगों ने एक युवक को कार जीतने का लालच देकर लगभग 8 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का शिकार युवक ने साइबर थाना झांसी में शिकायत दर्ज कराई है और अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
कार जीतने का फोन आया, यहीं से शुरू हुआ खेल
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बैलाई इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय शिवम सोनी के मोबाइल पर 23 अगस्त 2025 को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पहले खुद को KYC विभाग और फिर KBC टीम का कर्मचारी बताया। उसने शिवम को बताया कि उन्होंने एक महंगी कार जीती है। ठग ने शिवम से पूछा कि वह कार लेना चाहते हैं या उसके बदले नकद राशि। शिवम ने कार की बजाय पैसे लेने की बात कही। इसके बाद ठगों ने इनाम दिलाने के नाम पर कागजी कार्रवाई, रजिस्ट्रेशन और कार्ड शुल्क का बहाना बनाकर सबसे पहले 1500 रुपए जमा करवाए।
एक के बाद एक बहाने, लगातार पैसे की मांग
इसके बाद ठगों ने कभी सेफ्टी फीस, कभी सिक्योरिटी चार्ज तो कभी टैक्स के नाम पर बार-बार पैसे मांगने शुरू कर दिए। ठगों की बातों में आकर शिवम ने पहले 13 हजार रुपये और फिर एक ही दिन में करीब 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने भरोसा दिलाया कि अगली सुबह पूरी इनामी रकम उनके खाते में आ जाएगी, लेकिन तय समय पर जब पैसे नहीं आए तो शिवम ने दोबारा संपर्क किया। इस पर ठगों ने नया बहाना बनाते हुए कहा कि रकम 'सेफ्टी लॉकर' में फंसी है और उसे निकालने के लिए और पैसे जमा करने होंगे।
करीब 8 लाख रुपए ठग लिए
अपनी पहले से जमा रकम डूबने के डर से शिवम ठगों के जाल में और फंसते चले गए। उन्होंने अपने एसबीआई खाते और अपनी मां के खाते से अलग-अलग किस्तों में कुल 7,96,200 रुपये ठगों को भेज दिए। कुछ समय बाद ठगों ने कॉल उठाना बंद कर दिया, तब जाकर शिवम को समझ आया कि वह एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं।
साइबर थाने में शिकायत, जांच शुरू
ठगी का एहसास होते ही शिवम साइबर क्राइम थाना झांसी पहुंचे। इससे पहले उनके छोटे चचेरे भाई ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद 5 दिसंबर 2025 को शिवम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित ने बैंक स्टेटमेंट और लेन-देन से जुड़े सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं और ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर ठगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि KBC, लॉटरी या इनाम जीतने के नाम पर आने वाले ऐसे कॉल और मैसेज से सावधान रहें और किसी भी हालत में अनजान लोगों को पैसे न भेजें।

