झांसी में तांत्रिक का काला खेल! झाड़फूंक के बहाने बंद कमरे में 12 साल की बच्ची के साथ की शर्मनाक हरकत—सच सामने आते ही गांव में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 08:04 AM (IST)

Jhansi News: झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तांत्रिक ने झाड़फूंक के नाम पर 12 साल की बच्ची के साथ शर्मनाक हरकतें कीं। यह घटना उस समय हुई जब परिवार बच्ची की तबीयत ठीक ना होने के कारण तांत्रिक के झांसे में आ गया।

गले में दर्द था, इलाज से नहीं मिली राहत
परिवार के अनुसार, बच्ची कई दिनों से गले में दर्द की शिकायत कर रही थी और ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद भी जब राहत नहीं मिली, तो आसपास के लोगों ने इसे 'ऊपरी चक्कर' बताया। इसी दौरान परिवार को पता चला कि मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के सिनौनिया गांव का रहने वाला हरभजन नाम का व्यक्ति झाड़फूंक करता है।

18 नवंबर को घर बुलाया गया तांत्रिक
परिवार ने 18 नवंबर को तांत्रिक हरभजन को घर बुलाया। बच्ची को देखने के बाद उसने दावा किया कि उस पर भूत-प्रेत का असर है और झाड़फूंक की क्रिया केवल कमरे में अकेले करनी होगी। उसने परिवार को साफ कह दिया कि बच्ची रोए या आवाज दे, तब भी कोई अंदर ना आए। जिसके बाद परिवार उसकी बातों में आ गया और उसे बच्ची के साथ कमरे में भेज दिया।

अंदर रो रही थी बच्ची, लेकिन रोकता रहा तांत्रिक
कमरे में जाते ही कुछ समय बाद बच्ची रोने लगी, लेकिन तांत्रिक ने बच्ची के माता-पिता को दरवाजा खोलने से रोक दिया। करीब आधे घंटे बाद वह बाहर निकला और बोला कि 'पूजा पूरी हो गई है, अब बच्ची को आराम मिल जाएगा।' इसके बाद वह वहां से चला गया।

बाहर आते ही बच्ची ने सुनाई आपबीती
तांत्रिक के जाने के बाद बच्ची मां से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगी और जो हुआ वो सब बता दिया। बच्ची ने बताया कि तांत्रिक ने उसके कपड़े उतरवाए, शरीर पर नींबू रगड़ा और अश्लील हरकतें कीं। यह सुनकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने तुरंत थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस खोज में जुटी
बरुआसागर थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी हरभजन के खिलाफ धारा 75(2), 7 और 8 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static