जॉली LLB-3 का ट्रेलर लॉन्च: कनपुरिया स्टाइल में गमछा डाल पहुंचे अक्षय कुमार, फैंस ने किया जबरदस्त स्वागत... बोले- गुटखा मत खाया करो
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 05:01 PM (IST)

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन के सिलसिले में शनिवार को कानपुर पहुंचे। शहर के रेव 3 मॉल में आयोजित कार्यक्रम में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता अरशद वारसी और वरिष्ठ कलाकार सौरभ शुक्ला भी मौजूद रहे।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर उमड़ा जनसैलाब
ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान मॉल में हजारों की संख्या में लोग जुटे। खास बात यह रही कि अक्षय कुमार को देखने के लिए कई फैंस वकील की ड्रेस पहनकर पहुंचे। अक्षय खुद पारंपरिक कनपुरिया अंदाज़ में नजर आए, उन्होंने गले में बड़ा लाल गमछा डाला हुआ था।
स्टार्स की खास एंट्री
अरशद वारसी जहां वकील की वेशभूषा में फैंस के बीच पहुंचे, वहीं सौरभ शुक्ला फॉर्मल सूट में नजर आए। अक्षय और अरशद ने मॉल में मौजूद फैंस के बीच से गुजरते हुए सिनेमा हॉल में एंट्री ली। इस दौरान फैंस ने "लव यू-लव यू अक्षय" के नारों से माहौल को गूंजा दिया। अक्षय ने भी फैंस का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, "थोड़ा वेट कीजिए, मैं आपके पास ही आ रहा हूं।"
ठग्गू के लड्डुओं से किया स्वागत
कानपुर की पहचान माने जाने वाले ठग्गू के लड्डू भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। अक्षय कुमार ने खुद अपने हाथों से लड्डू फैंस को बांटे, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
फैंस की भारी भीड़...कहा- "गुटखा खाना" बुरी बात
इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अनुमानित 5000 से अधिक फैंस शामिल हुए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम के दौरान कई फैंस ने फिल्म के डायलॉग्स भी दोहराए और फिल्म को लेकर उत्सुकता जाहिर की। मूवी का टेलर लांच होने के बाद अक्षय कुमार ने पत्रकारों और कानपुर के फैंस से बात की। उन्होंने कहा- "गुटखा खाना" बुरी बात है।