मेरठ में विपक्ष पर गरजे जेपी नड्डा, कहा- बहुत जल्द ही तुम्हारी लाल टोपी केसरिया हो जाएगी

punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 03:38 PM (IST)

मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बूथ अध्यक्षों को सम्मेलन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं समेत जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गौरव से कहूंगा मुझे भाजपा का अध्यक्ष बनने का मौका मिला। इसके साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जल्द ही तुम्हारी लाल टोपी केसरिया हो जाएगी।

सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना में सभी पार्टियां कोरोनटाइन हो गईं थी, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने जान हथेली पर लेकर लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी जिसमे एक आम आदमी प्रधानमंत्री बन सकता है। बाकी पार्टियों में किसी न किसी का बेटा, भतीजा या चाचा होना आवश्यक है। कुछ ने तो अपने चाचा को भी नहीं छोड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static