जेपी नड्डा ने 'इंडिया' गठबंधन पर कसा तंज- कहा- अपने 'परिवार' का अस्तित्व बचाने के लिए इकट्ठा हो रहा विपक्षी दल
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 02:39 PM (IST)

गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर तंज कसते हुए कहा कि ये अपने परिवार का अस्तित्व बचाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। नड्डा ने यहां कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज (मोहन नगर) से देशव्यापी कार्यक्रम ‘मेरी माटी, मेरा देश' की शुरुआत की। उन्होंने गाजियाबाद में ही शहीद मेजर मोहित शर्मा के निवास स्थान पर ‘अमृत वाटिका' में पौधरोपण किया। भाजपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं, जबकि मुंबई में इकट्ठा हुए लोग परिवार को आगे ले जाने के प्रयास में हैं।''
लालू यादव का अपने बेटे की चिंता
उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव जी (राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक) को तेजस्वी यादव (उप मुख्यमंत्री बिहार) की चिंता है, अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष) को अपने परिवार की चिंता है, सोनिया गांधी जी (कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष) को राहुल गांधी की चिंता है, उद्धव ठाकरे (शिवसेना) को महाराष्ट्र की नहीं, अपने बेटे आदित्य की चिंता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा,‘‘परिवार मोह के कारण शरद पवार जी की पार्टी टूटी। ममता दीदी के लिए पश्चिम बंगाल प्राथमिकता नहीं है बल्कि भतीजा महत्वपूर्ण है।'' उन्होंने सवाल उठाया , ‘‘इन दलों में परिवार के बाहर कोई दिखता ही नहीं है। राजद में तो लालू यादव, राबड़ी यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती- कोई परिवार के बाहर दिखता है क्या? '' उन्होंने कहा कि ये अपने परिवार का अस्तित्व बचाने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं।
नेशनल हेराल्ड घोटाले में मां-बेटे दोनों जमानत पर हैं
उन्होंने कहा , ‘‘ कोई रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के घोटाले में फंसा है, कोई चारा घोटाले में, कोई नेशनल हेराल्ड घोटाले में। मां-बेटे (सोनिया-राहुल) दोनों जमानत पर हैं। मतलब मुंबई में इकट्ठा सारे दल भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। मनीष सिसोदिया आजकल कहां हैं - यह सबको पता है।'' नड्डा ने कहा , ‘‘अरविंद केजरीवाल को नींद नहीं आ रही। इन्हें दिल्ली या देश से कोई मतलब नहीं है, बस अपने स्वार्थ से मतलब है। ये सारे के सारे तुष्टिकरण की राजनीति के पोषक बन गए हैं।'
2024 में फिर बनेगी भाजपा की सरकार: जेपी नड्डा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए और 2024 में फिर उनकी सरकार बनाने का आह्वान करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि '2014 से पहले जब टूजी बोला जाता था तो कनेक्टिविटी की नहीं बल्कि भ्रष्टाचार ही जेहन में आता था जबकि आज फाइव-जी की बात होती है तो विकास की बात होती है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘मेरी माटी,मेरा देश' अभियान
उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘मेरी माटी,मेरा देश' अभियान शुरू किया है जो 15 सितंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत हर घर से मिट्टी इकट्ठी की जाएगी। सांसद अपने क्षेत्र के हर गांव में अमृत वाटिका बनाएंगे, वहां से मिट्टी दिल्ली लाई जाएगी और इस मिट्टी से दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाई जाएगी। नड़डा ने कहा कि सभी शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम की शिलापट्टिका हर वार्ड में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ आज मैं भी शहीद मेजर मोहित शर्माजी के घर गया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने 2009 में कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनासर्वोच्च बलिदान दिया था।'