कानपुर देहात की घटना पर बोले JPS राठौड़- सरकार और भाजपा का हर एक पदाधिकारी पीड़ित परिवार के साथ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 06:43 PM (IST)

हरदोई (मनोज तिवारी) : अपने एक दिवसीय दौरे one day tour पर हरदोई पहुंचे सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौड़ ने कानपुर की घटना को बहुत ही दुखद sad बताया और कहा कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी का हर एक पदाधिकारी official पीड़ित परिवार के साथ है। इस पूरे मामले में जो भी दोषी Guilty होगा उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें सरकार कहीं भी कोताही बरतने वाली नहीं है।

PunjabKesari

कानपुर कांड पर सरकार कठोर कार्रवाई कर रही
जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार हरदोई पहुंचे सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर Minister of State for Cooperation, Independent Charge, JPS Rathore का BJP के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत Welcome किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि अधिकारी सही काम करें। इस दौरान कार्य व्यवहार सही हो और समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाए। कानपुर की घटना पर बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर उन्होंने कहा कि कानपुर की घटना दुखद है। जो प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए, सरकार वह कर रही है। इसी के साथ अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो रही है। जो भी आगे की कार्रवाई होनी है वह किया जाएगा, कानून अपना काम कर रहा है। वहीं राहुल गांधी के बुलडोजर को अन्याय का प्रतीक बताने पर उन्होंने कहा कि बुलडोजर अपराधी माफियाओं के घर पर चलता है, गरीबों के घर पर नहीं। 

PunjabKesari

जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा
वहीं सपा नेता मनोज पांडे के सरकार पर अधिकारियों को बचाने वाले बयान पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबों की सरकार government of the poor है और गरीबों की आवाज सरकार में बुलंद lofty है। इस सरकार में जो भी गरीबों को परेशान Worried करेगा उस पर कठोर कार्रवाई होगा। वहीं शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कानपुर की घटना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी का एक-एक पदाधिकारी पीड़ित परिवार के साथ है। 

PunjabKesari

केंद्र सरकार अपने हिसाब से काम कर रही 
वहीं जब पत्रकारों ने सहकारिता मंत्री से BBC पर हो रही छापेमारी को लेकर सवाल किए तो वह जवाब देने के बजाए इसके बारे में जानकारी न होने की बात कहकर बातों को गोल गोल घुमाते रहे। उन्होंने कहा कि यह केंद्र का मामला है, इस विषय की उन्हें जानकारी नहीं है इसलिए इस विषय में कुछ नहीं कह सकते है। जो भी नियम व न्याय संगत होगा उसी के तहत कार्रवाई की जा रही होगी। देश में नियम के विपरीत जो भी काम करेगा उस पर सरकार के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

static