जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, अफवाहों और सोशल मीडिया पर पुलिस की रही पैनी नजर

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 03:29 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज 1000 से अधिक स्थानों पर जुम्मे की नमाज शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले को 8 जोन और 21 सेक्टरों में विभाजित किया गया था, जहां पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी।

सुरक्षा व्यवस्था रही मजबूत
संवेदनशील इलाकों में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने लगातार फुट मार्च किया। साथ ही, प्रमुख मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी गई। प्रशासन की यह मुस्तैदी नमाज के दौरान शांति बनाए रखने में कारगर साबित हुई।

ईद की नमाज के लिए प्रशासन तैयार
शहर में शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए अब प्रशासन ने आगामी ईद की नमाज को भी सुचारू रूप से संपन्न कराने की तैयारी कर ली है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस प्रशासन लगातार धार्मिक गुरुओं से संवाद बनाए हुए है और सभी गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने अपील की कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अगर सोशल मीडिया पर कोई गलत या भ्रामक जानकारी प्रसारित होती है, तो तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दें। उन्होंने जनपद वासियों को ईद और नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं और शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static