लखनऊ में अलविदा जुमे की नमाज पर बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन और CCTV कैमरों से रखी जा रही निगरानी

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 10:45 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलविदा जुमे की नमाज के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की है और ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है ताकि माहौल खराब न हो। 

मस्जिदों के पास सुरक्षा कड़ी
मस्जिदों के पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

डीजीपी के निर्देश
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी
पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी पैनी निगरानी रखी है और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static