‘बिहार में जंगलराज, अकेले जाना खतरे से खाली नहीं’…. सपा के स्टार प्रचारक आज़म खान का बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 05:50 AM (IST)

Moradabad News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान माहौल “जंगलराज” जैसा बताया जा रहा है, और ऐसे में वहां अकेले जाना “खतरे से खाली नहीं” है। एक निजी कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए आज़म खान ने बताया कि उन्हें पहले सुरक्षा के लिए वाई श्रेणी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर सुरक्षा देनी है तो पूरी दीजिए। उन्होंने कहा, “वो पुरानी बात है, मगर सच यही है कि बिहार जाने के लिए मेरे पास कोई पर्याप्त सुरक्षा नहीं है।”

“जंगलराज खत्म होना चाहिए, लोकतंत्र बचाना जरूरी है”
आज़म खान ने आगे कहा कि बिहार में जो माहौल बताया जा रहा है, उसे देखते हुए उम्मीद करता हूं कि “जंगलराज जल्द खत्म होगा।” उन्होंने अपील की कि कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यक समाज को अपने वोट एकजुट रखकर लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर हमारे जिस्म को तकसीम करना चाहते हो, जो कभी जुड़ न सके, तो तुम भी तकसीम हो जाना। वरना एक साथ रहना और लोकतंत्र को बचाए रखना।”

“हमारे सामने ओहदे नहीं, इंसानियत बड़ी है”
ओवैसी द्वारा उठाए गए ‘पीडीए में एम की बात’ के सवाल पर आज़म ने कहा कि यह उनका नजरिया है, “मैंने जो कहना था, कह दिया।” बिहार में मुस्लिम समुदाय को डिप्टी सीएम न बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारे सामने पीएम, सीएम, डीएम कोई समस्या नहीं। हमारे राष्ट्रपति भी रहे हैं, मगर बस नाम के। हमें ओहदों की नहीं, मुल्क की चिंता है। पहले देश और इंसानियत बचे, हैवानियत खत्म हो।”

स्टार प्रचारक लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे आज़म
समाजवादी पार्टी ने हाल ही में बिहार चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। इस सूची में तीसरे नंबर पर आज़म खान का नाम था, जबकि चौथे नंबर पर डिंपल यादव का। हालांकि, अब आज़म खान ने बिहार में प्रचार न करने का फैसला लिया है, और इसके पीछे उन्होंने सुरक्षा और जंगलराज का हवाला दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static