शादी से ठीक पहले गर्लफ्रेंड ने मंडप से दूल्हे को उठाया, बोली-  प्यार मुझसे और शादी किसी और से ये नहीं होगा

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 03:49 PM (IST)

झांसी: ( मो. शहजाद ):  उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे का उसकी पुरानी प्रेमिका ने "अपहरण" कर लिया। लेकिन यह कोई आपराधिक वारदात नहीं थी, बल्कि दिल टूटने की दास्तान थी।

मंडप से उठा ले गई प्रेमिका
डेली गांव निवासी सनी की शादी तय हो चुकी थी और शादी की सभी रस्में पूरी होने वाली थीं। तभी दतिया की एक युवती अपने रिश्तेदारों के साथ मंडप पर पहुंची और हंगामा करने लगी। उसने कहा कि सनी उससे 10 साल से प्रेम करता है और अब किसी और से शादी कर रहा है। उसने दूल्हे को जबरन मंडप से उठाया और थाने ले गई।

थाने में घंटों चली बातचीत, सनी ने प्रेमिका का साथ चुना
रक्सा थाने में दोनों परिवारों के बीच काफी देर तक बातचीत चली। युवती ने आत्महत्या की धमकी भी दी। अंत में सनी ने भी प्रेमिका से शादी की बात स्वीकार ली। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और सनी अपनी प्रेमिका के साथ दतिया रवाना हो गया।

बारात बिना दूल्हे के, पर शादी फिर भी हुई
दूल्हे के अचानक चले जाने से परिवार परेशान हो गया। लेकिन उन्होंने शादी रुकने नहीं दी। सनी के चचेरे भाई लकी को दूल्हा बनाया गया। लकी और दुल्हन ने एक-दूसरे को पसंद किया और फिर उसी रात ढीमरपुरा में शादी संपन्न हुई।

प्रेम कहानी बनी शादी की रुकावट
पुलिस के अनुसार, यह पूरा मामला प्रेम संबंध और सामाजिक जिम्मेदारियों के बीच टकराव का था,दूल्हे के परिजन ने इसका विरोध किया, लेकिन युवती के तेवर के आगे उनकी एक न चली। युवती देर शाम सनी को लेकर युवती दतिया स्थित अपने गांव चली गई। दोनो ने आपस में शादी करा ली।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static