ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य की बढ़ीं मुश्किलें, दोनों को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ! जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 11:48 AM (IST)

SDM Jyoti Maurya Case: अफेयर और रिश्वत के आरोपों में घिरी SDM ज्योति मौर्य की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने उस पर अफेयर और रिश्वत के साथ-साथ भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए थे। जिसकी जांच के लिए नियुक्ति विभाग ने आदेश दिया है। जांच की जिम्मेदारी प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत को सौंपी गई है। कमिश्नर ने जांच के लिए कमेटी बना दी है। इस कमेटी में प्रयागराज के अपर आयुक्त (प्रशासन), एडीएम प्रशासन और एसीएम को भी रखा गया है। कमेटी ने अपना मंथन शुरू कर दिया है, अब दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। इस कमेटी की आज पहली बैठक होगी।

PunjabKesari

बता दें कि आलोक मौर्य ने कहा था कि ज्योति ने कई अनियमित लेनदेन किए हैं। नियुक्ति विभाग को भेजे गए शिकायती पत्र में पति ने उन पर अनियमित लेन-देन का भी आरोप लगाया है। इस पर नियुक्ति विभाग ने जांच कराने का निर्णय किया है। बरेली की शुगर मिल में बतौर जनरल मैनेजर तैनात ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्‍होंने नियुक्ति विभाग को पत्र भेजा था। आलोक ने पत्र में लिखा है कि ज्योति के पास एक डायरी है जिसमें विभिन्न मदों और विभिन्न व्यक्तियों के साथ लेनदेन की बातें दर्ज हैं। ये सब ज्योति की हैंडराइटिंग में है। कुछ दिन पहले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने दावा किया था कि आलोक मौर्य ने ज्योति की डायरी के कुछ पन्ने उन्हें उपलब्ध कराए हैं। इसको लेकर उन्होंने लोकायुक्त से शिकायत की है।

PunjabKesari

आलोक मौर्य द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद यूपी सरकार ने प्रयागराज मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत से मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी थी। जिसके बाद 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में प्रयागराज मंडल के एडिशनल कमिश्नर प्रशासन अमृतलाल बिंद को अध्यक्ष बनाया गया है। प्रयागराज के एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जयदीप कौर इस कमेटी की सदस्य होंगी। कमेटी सबसे पहले आरोप लगाने वाले ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य को तलब करेगी। जिसके बाद आलोक मौर्य के बयान दर्ज किए जाएंगे और उनसे आरोपों के सबूत मांगे जाएंगे। इसके बाद सवालों की लिस्ट तैयार कर ज्योति मौर्य को तलब किया जाएगा और उनसे हर एक बिंदु पर जवाब मांगा जाएगा। इस तरह दोनों से पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static