ज्योति मौर्य के ससुरालियों को मिली कोर्ट से राहत, जेठानी शुभ्रा मौर्या ने लगाया था गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 12:56 PM (IST)

प्रयागराज: ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का मामला सामने आने के बाद जेठानी शुभ्रा मौर्या ने अब ससुरालियों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न में धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिस मामले में ससुरालियों को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उत्पीड़न की कार्रवाई पर रोक लगा दिया है।

PunjabKesari

ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने ससुरालवालों पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
जानकारी के मुताबिक आलोक मौर्य और उनकी एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य का मामला तेजी पकड़ने 'के बाद उनकी जेठानी ने भी कदा रुख अपनाते हुए ससुरालियों के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य की ओर से घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर पति विनोद कुमार मौर्या समेत ससुराल के छह लोगों को राहत दे दी है।

PunjabKesari

कोर्ट ने उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई पर लगाई रोक
कोर्ट ने उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई पर रोक लगाते हुए मामले को मध्यस्थता केंद्र भेज दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी और न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीशी की खंडपीठ ने बिंदु कुमार मौर्या की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है। शुभ्रा मौर्य की शादी विनोद कुमार मौर्य से 19 नवंबर 2009 को हुई थी। दोनों को दो बच्चे हैं। शुभ्रा 2015 से शिक्षिका हैं। ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का मामला सामने आने के बाद जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न में धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static