कलयुगी बाप ने रिश्ते का किया खून, बेटे की गोली मारकर की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 06:37 PM (IST)

कौशांबी: जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति ने रिश्तों को कलंकित करते हुए बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ  पुलिस अधीक्षक हेमरा घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के फतेहपुर सहाबपुर गांव निवासी शिवनारायण पटेल ने आज दोपहर अपने बेटे बृजेश (40) को अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली मार दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल बेटे को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पिता पर पिपरी थाना क्षेत्र में चार अपराधिक मामले दर्ज हैं।

पटेल के खिलाफ आखिरी मामला वर्ष 1986 में दर्ज हुआ था और उसी आधार पर थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थी। एसपी ने कहा कि उसी वक्त आरोपी के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई थी और इस बात की जांच की जा रही है कि उसके शस्त्र के लाइसेंस की बहाली किस तरह की गई है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मीणा ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static