कल्याण सिंह भी होंगे भूमि पूजन में शामिल, बोले- मेरे जीवन का सबसे बड़ा उत्सव

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 03:47 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की घड़ी करीब आती जा रही है। जिसके चलते भूमिपूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में उन लोगों का इस ऐतिहासिक घड़ी में हिस्सा बनना अनिवार्य है, जिन्होंने राम मंदिर अंदोलन में बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। वहीं अब भूमिपूजन की अतिथियों की लिस्ट को भी अंतिम रूप दिया गया। जिसके चलते मंदिर आंदोलन का प्रमुख चेहरा राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को न्यौता भेजा गया।

इस बारे में कल्याण सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने के लिए 4 अगस्त अयोध्या जाऊंगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं, वहीं 5 अगस्त को भूमि पूजन में शामिल होने का अवसर मिल रहा है, ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा उत्सव होगा।

उन्होंने कहा 'मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. भूमि पूजन होगा, 5 अगस्त मेरे लिए बहुत ही खुशी का दिन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वंय आ रहे हैं. साधु-संत के साथ गणमान्य लोग भी पहुंचेंगे. मेरी आकांक्षा पूरी हो गई'। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static