पिता के डांटने पर कलयुगी बेटे ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, माता- पिता समेत बहन को दी दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 01:08 PM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने माता-पिता और बहन की कथित रूप से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें...
- आखिर क्यों दी अतीक-अशरफ को दर्दनाक मौत? तीनों आरोपियों ने बताई ये बड़ी वजह
- प्रयागराज हत्याकांड पर उठ रहे सवाल, माफिया ब्रदर्स मर्डर में किसका था ऑर्डर ?
क्या कहती है पुलिस?
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में भानु प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने अपने बेटे राजन सिंह को 2 दिन पूर्व किसी बात को लेकर डांटा था, जिससे वह उनसे नाराज हो गया था। आर्य ने बताया कि शनिवार रात को परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो गए, तभी देर रात राजन सिंह ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपने पिता भानु प्रताप सिंह (45), मां सुनीता सिंह (42) और 13 वर्षीय बहन राखी सिंह की निर्मम हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें...
- रामगोपाल बोले-मुख्यमंत्री का फरमान, 'मिट्टी में मिलादेंगे' तो कोई आश्चर्य नहीं कि अतीक के शेष बेटे भी मारे जाएं !
आरोपी बेटे की तलाश में जुटी पुलिस
अनुराग आर्य ने आगे बताया कि सुबह ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। तिहरे हत्याकांड की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी खोजी कुत्ता व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे ले लिया और घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राजन सिंह फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई हैं।