कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से की मां की निर्मम हत्या..... वारदात को अंजाम देकर बेटा हुआ फरार, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 07:19 PM (IST)
देवरिया (विशाल चौबे) : देवरिया जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक बेटे ने अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। जिसके बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
पूरा मामला जिले के सदर कोतवाली के देवरिया खास मोहल्ले का है। यहां की निवासी अंजना जायसवाल उम्र 50 साल की हत्या उनके ही बेटे ने धारदार हथियार से कर दी। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी हिमांशु जायसवाल नशेड़ी है। वह आए दिन अपनी मां से विवाद करता था। मां से पैसे मांगता था। लोगों ने बताया कि हिमांशु की दो शादियां हो चुकी हैं और दोनों पत्नियों को छोड़ चुका है। आरोप है वह अपनी मां की हत्या कर फरार हो गया है।
अंजना जायसवाल एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थीं। इनके पति की मौत विगत 6 महीने पूर्व हो गई थी। फिलहाल आरोपी हिमांशु जायसवाल की तलाश में पुलिस जुट गई है। वहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे एसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।