जिसे पाला वही बना काल...कलयुगी बेटे ने हथौड़े से कूचकर माता-पिता को मार डाला, मौत का तांडव करते नहीं कांपे कपूत के हाथ

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 12:37 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार रात को एक नशेड़ी बेटे ने अपने माता-पिता को हथौड़े से कूचकर मौत के घाट उतार दिया। फिर घटना को अंजाम देकर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। बता दें कि आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।   

पूरा मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को आरोपी विश्वमेष उर्फ लाला शराब पीकर घर आया था। जिसके बाद वह अपने माता पिता से किसी बात को लेकर झगड़ने लगा। जब विवाद बढ़ा तो सिरफिरे बेटे ने पिता जगदीश उम्र 70 साल और मां शिवप्यारी उम्र 68 साल को हथौड़े से कूच कर मौत के घाट उतार दिया। सिरफिरे ने माता-पिता के सिर पर बारी-बारी से हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए थे। घटना से गांव के लोगों में बेटे के प्रति भारी आक्रोश है। 

आरोपी मौके से भाग निकला
हथौड़े के ताबड़तोड़ वार के बाद दंपत्ति लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तबतक आरोपी मौके से भाग निकला। गांव के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस पहुंची तो दंपत्ति की सांसें चल रही थीं। पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर्स ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां दंपत्ति ने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static