पक्षिम बंगाल में खिलेगा कमल, टीएमसी की होगी विदाई: केशव मौर्य

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 04:31 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे। उन्होंने महाराजपुर विधानसभा में 101 सड़को का लोकार्पण किया और कई अन्य योजनाओं का शिलायांस भी किया। उन्होंने कहा पक्षिम बंगाल में कमल खिलने जा रहा है। मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर भरोसा दिलाते हुए कहा कि एक फिल कमल खिलने जा रहा है। बंगाल चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा पक्षिम बंगाल में भाजपा 200 सौ में ज्यादा सीटे जीतने जा रही है।

उन्होंने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब इनकी विदाई होने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी पक्षिम बंगाल में जोकि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्मभूमि है। वो देश के आदर्श थे और प्रथम बलिदानी थे। मौर्य ने कहा पक्षिम बंगाल में सरकार बनने का मतलब है की बहुत बड़ी बात होगी। उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में कहा कि 100 में 60 प्रतिशत हमारा है बाकी 40 प्रतिशत में बटवारा है और बटवारे में भी हमारा है। उन्होंने कहा की कोई सेक्युलर फ्रंट तैयार हो जाए साजिश कर ले चाहे विरोध कर ले लेकिन वंहा पर भाजपा की आंधी नहीं तूफ़ान चल रहा है। इस बार वहां पर भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static