Firozabad News: असम में तैनात सीआरपीएफ कमांडो अनिल कुमार का निधन, पैतृक निवास में दी गई अंतिम विदाई

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 06:45 PM (IST)

Firozabad News, (अरशद): सीआरपीएफ के वीर जवान अनिल कुमार का शुक्रवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे बीते दो महीने से बीमार चल रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
PunjabKesari
बता दें कि अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय मिट्ठू लाल, मूल रूप से यूपी फिरोजाबाद के रहने वाले थे और फिलहाल फिरोजाबाद के कबीर नगर, गली नंबर 4 में अपने परिवार संग रह रहे थे। वे सीआरपीएफ में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (CT/GD) के पद पर कार्यरत थे और असम में तैनात थे।
PunjabKesari
उनके पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ उनके फिरोजाबाद स्थित निवास पर लाया गया, जहां परिजनों, स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। गमगीन माहौल में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static