कमलेश की मां बोलीं- बहुत दबाव में सीएम से मिलने गई, जबरदस्ती लाया गया लखनऊ

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 05:40 PM (IST)

लखनऊः दिनदहाड़े बेरहमी से मारे गए हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की मां कुसुम ने सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी से मिलने के बाद भी मैं संतुष्ट नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत दबाव में सीएम से मिली हूं। पुलिस वाले बार-बार दबाव डाल रहे थे।
PunjabKesari
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमें जबरदस्ती लखनऊ लाया गया, लेकिन मुलाकात के बाद भी संतुष्ट नहीं हूं। कमलेश की मां ने योगी से हुई मुलाकात को फेल बताया। साथ ही कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो तलवार उठाएंगे।

बता दें कि हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी के परिजनों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान कमलेश के परिवार ने 11 मांग का एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। पीड़ित परिवार लखनऊ में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहा है। इसके साथ ही परिजनों ने खुर्शेद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static