Kanpur: 13 दिन बाद जिंदगी से जंग हार गई MBBS छात्रा पाखी, एलएलआर हॉस्पिटल में तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 07:39 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर के लाला लाजपत राय चिकित्सालय में भर्ती एमबीबीएस की छात्रा पाखी आखिरकार जिंदगी से जंग हार गई। मंगलवार को उसने अस्पताल में अंतिम सांस ली। जिसके बाद परिजन बॉडी को बाराबंकी अपने पैतृक आवास लेकर चले गए। वहीं छात्रा की मौत से मेडिकल कॉलेज में मातम छा गया।
PunjabKesari
मल्टी ऑर्गन फ्लोयर होने से छात्रा की मौत
बता दें की बाराबंकी की रहने वाली पाखी श्रीवास्तव मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज में फैले डेंगू संक्रमण की चपेट में आकर पाखी बीमार होकर कोमा में पहुंच गई थी और मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। स्वाइन फ्लू के चलते सेप्टीसिमिया हुआ और मल्टी ऑर्गन फ्लोयर होने से छात्रा की मौत हो गई।
PunjabKesari
बुखार आने के 24 घंटे बाद ही वेंटीलेटर तक पहुंची
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया की 13 दिनों से एमबीबीएस छात्रा पाखी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी। उसमें इंफ्लूएंजा ए H1N1 वायरस यानी कि स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। MBBS एन-टू बैच थर्ड ईयर की छात्रा कोमा में थी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की छात्रा बुखार आने के 24 घंटे बाद ही वेंटीलेटर तक पहुंच गई थी। बीच में उसकी हालत स्टेबल हो गई थी। लिहाजा वेंटीलेटर भी हटा दिया गया था।
PunjabKesari
मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
छात्रा की मौत से पिता आशीष श्रीवास्तव, मां डॉ. मंजू श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी की मौत से दुखी पिता ने कहा उसने सिर्फ डॉक्टर बनने का ही सपना देखा था, आज मेडिकल कॉलेज में ही उसकी मौत हो गई। उसने डॉक्टर बनने के लिए कड़ा संघर्ष किया था।
PunjabKesari
छात्रा के पार्थिव शरीर को रोते हुए छात्रों ने दी विदाई
वहीं मेडिकल छात्रा की मौत के बाद साथी छात्रों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। उन्होंने छात्रा के पार्थिव शरीर को रो-रोकर विदाई दी। वहीं मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने छात्रों को ढांढस बंधाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static