कानपुर: रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में फटा सिलेंडर, एक व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 02:12 PM (IST)

कानपुर: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचाया हुआ है। बेड और ऑक्सीजन नहीं मिलने से लोग परेशान है। अपनों की जान बचाने के खातिर ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए लोग दिन और रात एक किए हुए हैं। वहीं ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में सिलेंडर कारोबारी खराब सिलेंडर का इस्तेमाल करने लगे है। जिससे जान का जोखिम हो गया है।

PunjabKesari
ताजा मामला कानपुर के पनकी फैक्ट्री एरिया का है, जंहा सिलेंडर में ऑक्सीजन भरने के दौरान सिलेंडर जोर के धमाके के साथ फट गया। जिससे एक कि मौत हो गई और एक घायल हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि प्लांट की छत भी उड़ गई। सूचना पर पहुंची गोविंद नगर थाने की पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और विस्फोट होने की वजह से ऑक्सीजन प्लांट को बंद कर दिया गया है। वहीं हादसे के बाबत प्लांट मालिक ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static