Kanpur Dehat News: आईपीएस और पीसीएस अधिकारी बताकर लोगों से करता था ठगी, ऐसे चंगुल में आया फर्जी अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 01:09 AM (IST)

Kanpur Dehat News, (फरदीन खान): उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में आईपीएस और पीसीएस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और राजस्व की टीम कई दिनों से फर्जी अधिकारी की तलाश में थी शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर कानपुर झांसी हाईवे से आरोपी को दबोच लिया। पकड़े जाने पर खुद को नायब तहसीलदार बताकर ठग रौब झाड़ रहा था।
PunjabKesari
नायब तहसीलदार बनकर लोगों को झांसे में लेता था आरोपी
आरोपी की पहचान फतेहपुर निवासी रोहित के रूप में हुई है रोहित खुद को आईपीएस और पीसीएस अधिकारी बताकर जिले में धोखाधड़ी के मंसूबों को साकार कर रहा था। फर्जी अधिकारी ने पद का रौब दिखाकर सरकारी विभागों में भी पैठ बनाने की कोशिश की थी। पूछताछ से पता चला कि नायब तहसीलदार बनकर लोगों को झांसे में लेता था। लोग फर्जी अधिकारी की बातों पर विश्वास कर काम कराने के एवज में रकम दे देते थे। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि अधिकारियों की टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने पर शख्स ने खुद को वर्ष 2022 का पीसीएस अधिकारी बताया उसने बताया कि नायब तहसीलदार के पद पर सेवा दे रहा है।
PunjabKesari
पकड़े जाने पर पुलिस और राजस्व टीम को दिखाया रुतबा
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि फर्जी अधिकारी की दी गई सूचना निराधार निकली। ठगी के लिए लोगों को अधिकारी बनकर जाल में फंसाता था। पुलिस को फर्जी अधिकारी की शिकायत लगातार मिल रही थी। पूछताछ में आरोपी ने फतेहपुर जिले का निवासी बताया है। फर्जी अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया आरोपी के परिवार की भी जांच गंभीरतापूर्वक की जा रही है। फर्जी अधिकारी के पकड़े जाने से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं अब पुलिस ठगी का शिकार हुए लोगों के सामने आने का इंतजार रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static