कानपुर पुलिस का बड़ा पर्दाफाश: 60 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद, धमाके के बाद FIR दर्ज – शहर में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 08:03 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में अवैध पटाखों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर एक गोदाम से करीब 60 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद किए हैं। इन पटाखों को 150 कार्टनों में भरा गया था। यह सब बिना लाइसेंस के रखा गया था। गोदाम मालिक मौके से फरार है, और उसकी तलाश की जा रही है।
कहां से शुरू हुआ मामला?
यह मामला कानपुर के मेस्टन रोड पर हुए धमाके के बाद सामने आया। बीते बुधवार को एक पटाखों की दुकान में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि लोग डर से भागने लगे। एक लड़की ने कहा कि लोग अपने सामान छोड़कर भाग खड़े हुए। कई लोग धमाके में झुलस गए और घायल हुए।
धमाका स्कूटी में नहीं, दुकान में छिपे पटाखों से हुआ
शुरुआत में कहा जा रहा था कि धमाका एक स्कूटी में हुआ, लेकिन जांच में सामने आया कि स्कूटी नहीं, बल्कि दुकान के अंदर रखे 1 क्विंटल से ज्यादा अवैध पटाखों में अचानक विस्फोट हुआ। इससे दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी और आसपास की चीजें भी तबाह हो गईं।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई – दो गोदाम सील, 18 दुकानों की जांच
धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया। दो गोदामों को सील किया गया। 18 दुकानों की जांच की जा रही है। अभी तक 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, आरोपी तारिक की तलाश जारी है। पुलिस अब यह जानने में लगी है कि ये अवैध पटाखे कहां से लाए गए, किन लोगों के संरक्षण में रखे गए और कौन-कौन इसमें शामिल है।
FIR दर्ज, पुलिसकर्मी सस्पेंड
मूलगंज थाने में FIR दर्ज की गई है। आरोपी दुकान मालिक अब्दुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। स्थानीय चौकी इंचार्ज ने यह FIR दर्ज कराई। धमाके और लापरवाही को लेकर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। CO (Circle Officer) को हटाया गया है।