Kanpur Violence: नई सड़क उपद्रव के फरार 5 आरोपितों पर इनाम घोषित, 7 अन्य के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 04:00 PM (IST)

कानपुर (अंबरीश त्रिपाठी): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में नई सड़क उपद्रव (New road nuisance) में फरार 5 आरोपितों के खिलाफ एसआईटी (SIT) ने इनाम घोषित (bounty announced) कर दिया है। साथ ही 7 अन्य आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है, जबकि 4 के खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए पुलिस ने अदालत से अपील की है।
बता दें कि 3 जून 2022 को नई सड़क पर हुए उपद्रव में बवालियों ने पुलिस पर पथराव, फायरिंग और बमबाजी की थी। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी, जावेद अहमद, बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा, बिल्डर हाजी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि अभी भी कई लोग फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है।
संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि तमाम प्रयासों के बाद भी जो लोग अभी गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं उनके खिलाफ 82 और 83 की कार्यवाही की जा रही है। अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रक्रिया के लिए माननीय न्यायालय को अवगत कराया जाएगा।