बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती आज, CM योगी और मायावती सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 12:41 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
PunjabKesari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों तथा उनके समग्र विकास के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले लोकप्रिय राजनेता कांशीराम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।''
 

अखिलेश यादव ने भी ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘दलितों, वंचितों एवं शोषितों को अधिकार दिलाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।''
PunjabKesari

 

वहीं, बसपा सुप्रीमो ने भी ‘एक्स' के जरिए कांशीराम को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मायावती ने 'एक्स' पर लिखा,‘‘परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण के बाद लंबे समय तक तिरस्कृत एवं बिखरे पड़े उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के कारवां को देश की राजनीति में नई मजबूती एवं बुलंदी देने का युगपरिवर्तनीय कार्य करने वाले मान्यवर कांशीराम जी को उनकी 90वीं जयंती पर अपार श्रद्धा-सुमन।'' उन्होंने कहा कि बामसेफ (अखिल भारतीय पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ), डीएस4 (दलित शोषित समाज संघर्ष समिति) और बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर अपने अनवरत संघर्ष के जरिए उत्तर प्रदेश में सत्ता की ‘मास्टर' चाबी हासिल कर ‘बहुजन समाज' हेतु सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक तरक्की का जो मिशनरी लक्ष्य उन्होंने हासिल किया, वह ऐतिहासिक एवं अतुलनीय है और इसके कारण वह बहुजन नायक बने व अमर हो गए।
 

मायावती ने एक्स पर लिखा, ''उनकी विरासत, संघर्ष व कारवां को पूरे तन, मन, धन से आगे बढ़ाने का संकल्प जारी रखते हुए बसपा को लोकसभा चुनाव में अच्छा परिणाम दिलाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जो समतामूलक समाज की स्थापना में और महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के विरुद्ध भी योगदान होगा।''
 

ये  भी पढ़ें....
UP में 24 सीटों पर टिकट काट सकती है BJP, प्रत्याशी को बदलने की चर्चा...पार्टी के बड़े नेताओं के नाम शामिल

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में पहली सूची में 51 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पीएम मोदी का है, जो तीसरी बार यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पीएम मोदी जहां वाराणसी से लड़ेंगे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ और गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static