Ambedkar Jayanti: सीएम योगी ने बाबा साहब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उनका पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणा है'

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2024 - 01:09 PM (IST)

Ambedkar Jayanti: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर जयंती पर 'भारत रत्न' डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, ''सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने हेतु 'बाबा साहब' के योगदान अतुलनीय हैं। संविधान शिल्पी 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!''

PunjabKesari

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मेयर सुषमा खर्कवाल और यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण मौजूद रहे।
PunjabKesari
सीएम योगी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ''संविधान शिल्पी, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।140 करोड़ लोगों का भारत, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के रूप में बाबा साहब के द्वारा दिए गए लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों के साथ सतत आगे बढ़ रहा है। उनकी जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

PunjabKesari
सीएम योगी ने कहा, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त व अंत्योदय को समर्पित रहा उनका पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणा है। 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को आजादी के बाद पहली बार सम्मान देने का कार्य किसी ने किया, तो वह मोदी जी की सरकार में हुआ है।''

यह भी पढ़ेंः Lucknow News: मायावती ने अंबेडकर जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन, बोलीं- 'बाबा साहेब का मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा'
​​​​​​​बाबा साहेब भीमराव अम्‍बेडकर की जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्‍हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि देश के करोड़ों ग़रीबों, शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन् व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा उनके अनुयायियों से इनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट के मिशनरी कारवाँ को मंज़िल तक पहुँचाने की अपील।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static