UP में आमने-सामने आए कांवड़िये और नमाजी! DJ बजाने को लेकर हुआ बवाल, नमाजियों ने कांवड़ियों पर फेंके ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे और तलवार से किया हमला

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 01:46 PM (IST)

Prayagraj News : पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के गंगानगर जोन के मऊ आइमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कांवड़ियों और दूसरे समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद कांवड़ियों पर जमकर ईंट पत्थर और तलवार तक चल गई। पुलिस को बीच में आकर स्थिति पर नियंत्रण करना पड़ा। इस घटना को लेकर तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं 15 नामजद सहित 35 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

जुम्मे की नमाज के दौरान कांवड़ियों के डीजे का विरोध 
दरअसल, मऊ आइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा गांव से होकर तेज आवाज में डीजे बजाकर कांवड़िये गुजर रहे थे। इसी वक्त गांव में स्थित मस्जिद में जुम्मे की नमाज चल रही थी। जिसका दूसरे समुदाय के स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया। जिसके चलते दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, फिर दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर और समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद कांवड़ियों को आगे के लिए रवाना किया गया। 

पुलिस का बयान 
डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मऊ आइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा गांव के पास से लगभग 1 बज कर 30 मिनट पर कावड़ यात्री डीजे के साथ गुजर रहे थे। इसी दौरान डीजे की आवाज को लेकर दूसरे संप्रदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। जिसको लेकर दोनों पक्षों में वाद-विवाद हो गया। कावड़ यात्रियों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मऊ आइमा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष के तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static